UKSSSC Paper leaked via Telegram

आयोग द्वारा दिसम्बर २०२१ के करायी गयी UKSSSC परीक्षा शुरू से भी विविद में रही है, मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार इसी माह रायपुर में परिवाद दर्ज हुआ था एवं जाँच एस टी एफ द्वारा करी जा रही है, एस टी एफ की जाँच में सामने आया की कुछ लोग जो परीक्षा के कार्य में लगे थे उनके द्वारा बड़ी रकम में खरीदारी करी जा रही है |
जाँच में यह भी पता चला की जो कम्पनी इस कार्य में लगी थी उनके कर्मचारी द्वारा तीन पालियों का पेपर टेलीग्राम एप्प के जरिये साथियों को भेजा गया था जिस कार्य ले लिए लाखों रुपए भी लिए गे थे | एस टी एफ में कंपनी के कर्न्चारी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है एवं जेल भेज दिया गया है |