जोशीमठ इलाके में त्रासदी की भनक

उत्तराखंड के जोशीमठ इलाके में त्रासदी की भनक, जमीन धंसने की निरंतर घटनाएं सामने आ रही है जगह-जगह से पानी का रिसाव हो रहा है।
लोग अपने बस बसाए घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं चारों और हताश और बेबसी का माहौल पसरा है ।
देवभूमि उत्तराखंड में ऐतिहासिक – सांस्कृतिक नगर जोशीमठ करहार रहा है , घरों में दरारों के बाद अब पानी का रिसाव भी शुरू हो गया है ख़तरा बढ़ता जा रहा है , जोशीमठ डरा सहमा है !! जोशीमठ के भविष्य पे बात आ गई है !! लोगो को अपने घर छोड़ने पड़ रहे है !!