बहुचर्चित आरओबी पुल के 105 दिन: पूर्व की तरह चैत्र में उसी रुट से निकलेगी माँ बाल सुंदरी देवी की ध्वजा यात्रा डोला, देखिये मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री व एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह के बीच वार्ता…..

काशीपुर:- बहुप्रतीक्षित आरओबी पुल के रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर के भाग का निर्माण आज से शुरू हो गया। आगामी 105 दिन में यह बनकर पूरा हो जाएगा। इसी बीच यह चर्चा जोर पकड़ने लगीं कि इन 105 दिन के मध्य आने वाले चैती मेले के दौरान माँ बाल सुंदरी देवी के डोले व उसकी वापसी के साथ ही ध्वज यात्रा का रूट क्या रहेगा। इसको लेकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह व मुख्य पंडा बाल सुंदरी देवी विकास अग्निहोत्री के बीच वार्ता के बाद सहमति बनी की रूट परिवर्तन नही किया जाएगा ।